सुमित चौधरी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कोरोना संक्रमित
अधिक से अधिक मरीजों का घर पर ठीक तरह उपचार हो जाने से कम संख्या में लोगों को इलाज के लिए
अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ने
पर कहा,दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ऊपर जाने
पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई। कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है।" उन्होंने
कहा,अब दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को कम से कम संख्या में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही
है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में संक्रमण प्रभावित घर पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले सप्ताह रोजाना
करीब 2300 कोरोना मरीज सामने आए। अस्पतालों में दाखिल होने वाले संक्रमितों की संख्या 6200 से घटकर
5300 रह गई। आज 9300 बेड्स खाली हैं।" कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये शनिवार को राहत की
बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य
मंत्रालय के आंकडों के अनुसार शनिवार को 2505 नये मामलों से कुल संक्रमित 97 हजार 200 हो गए। इस
दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामलों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक
2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं। कोरोना से इस दौरान मृतकों की
संख्या में 81 की बढ़ोतरी हुई और मरने वालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई। दिल्ली में 23 जून को
3947 एक दिन में सर्वाधिक मामले आए थे।