मुकुल राय ने राज्यसभा सांसद के पद से दिया इस्तीफा

asiakhabar.com | October 11, 2017 | 4:38 pm IST

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए गए मुकुल राय ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इसके बाद वो अपने घर पर एक प्रेस कन्फ्रेंस कर आगे के प्लान की घोषणा करेंगे साथ ही पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा भी करेंगे।

रॉय ने इससे पहले मंगलवार को एक बार फिर से भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए। पत्रकारों से बात करते हुए रॉय ने कहा कि भाजपा नेताओं से बात करने में उन्हें बेहद सहज महसूस होता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में ममता बनर्जी ने मुझे संघ के नेताओं के साथ बैठक करने को कहा था। मैं उनसे कोलकाता में मिला था। बनर्जी ने खुद भी दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल से अपने घर पर मुलाकात की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *