सुधांशु माथुर
नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में चार दिवसीय ऑनलाइन नेशनल मूटकोर्ट प्रतियोगिता
के दूसरे दिन शुक्रवार को 16 टीमों के साथ प्री-क्वाटर फाइनल राउंड का आयोजन हुआ। संस्थान की ओर से
मूल्यांकन कर्ता के तौर पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के 16 अधिवक्ताओं की 8 कार्ट रूम बनाई
गयी। जिसमें हर कोर्ट रूम में मूल्यांकन के लिए दो अधिवक्ताओं की टीम ने सूक्ष्म तरीके से प्रतिभागियों के शोध
एवं विधिक जानकारी के अलावा विशलेषण करने की कला का अवलोकन किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस
लॉ कॉलेज के डीन प्रो. डॉ. के.एस भाटी ने बताया कि आईएमएस लॉ कॉलेज की मूट कोर्ट सोसाइटी का यह पहल
विधिक छात्रों को भविष्य की चुनौतियो का सामना करने के लिए एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे
छात्र इस प्रकार के सामाजिक एवं विधिक गतिविधियों में लागतार अग्रणी भूमिका निभा रहे है। वहीं प्रतियोगिता के
दौरान मूट कोर्ट सोसाइटी की संयोजक प्रो. डॉ. नीति सिन्हा ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय
ऑनलाइन नेशनल मूटकोर्ट प्रतियोगिता के पहले दिन बृहस्पतिवार को 34 टीमों ने पंजीकृत किया। जिसमे शुक्रवार
को 16 टीमों ने पहले राउंड में सफलता पाकर प्री-क्वाटर फाइनल में जगह बनाई।