खिताब जीतना राहत की बात : हेंडरसन

asiakhabar.com | June 26, 2020 | 5:31 pm IST

लंदन। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन अपनी टीम के 30 साल
के इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताबी सूखे को खत्म कर काफी खुश है। चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को
2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने ईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है। गुरुवार को खेले गए मैच में
मैनचेस्टर सिटी की हार के साथ ही यह बात पक्की हो गई और जार्गन क्लोप की टीम ने सिटी पर 23 अंकों की
बढ़त के साथ यह खिताब अपने नाम किया। लिवरपूल ने आखिरा बार खिताब 1990 में जीता था। एनफील्ड क्लब
ने बुधवार को कोविड-19 के बाद खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में क्रस्टल पैलेस को 4-0 से हरा दिया था।
खिताबी जीत सुनिश्चित होने के बाद हेंडरसन ने क्लब की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह शानदार
अहसास है, ईमानदारी से कहूं तो बयां करना मुश्किल है। लेकिन अंतिम सीटी बजने के बाद बहुत अच्छा लग रहा
था। अंतत: खिताब जीतना एक सुखद अहसास है।” उन्होंने कहा, “मैं प्रीमियर लीग जीतने के अहसास को कभी
शब्दों में बयां नहीं कर सकता, जिस तरह मैं चैम्पियंस लीग जीतने को नहीं कर सकता। यह एक अलग अहसास
है और मुझे इस पर गर्व है।”
कप्तान ने कहा, “मैं जब इस क्लब में पहली बार आया था तब से इस मैनेजर, खिलाड़ियों, प्रशंसकों के साथ के
साथ जो सफर तय किया है उसका हिस्सा बन सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह विशेष है।” हैंडरसन ने कहा, “यह
अपने अंदर ललक को जिंदा रखने की बात है। मुझे कभी इस बात में शक नहीं था क्योंकि हमने पहले भी इस बात
को साबिता किया है कि हम में ललक है। हमने ट्रॉफी जीती हो या हारी हो, हमने सब कुछ सही किया था इसलिए
मुझे कोई शक नहीं था कि हम सही तरह से काम करेंगे।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *