नई दिल्ली। राष्ट्र निर्माण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष संगोष्ठी शनिवार को पार्टी
के केन्द्रीय कार्यालय लाजपत नगर नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आनन्द कुमार-आइपीएस की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई। बैठक के उपरान्त संवाददाताओं से बातचीत में डॉ. आनन्द जी ने कहा कि चीन ने धोखे से हमारी
सेना पर हमला किया जिसका प्रतिरोध भारतीय वीर जवानों ने सैकडक्वों चीनी सैनिकों की हत्या करके बदला ले
लिया है। उन्होने कहा कि पार्टी सभी देशवासियों से सभी प्रकार के चीनी वस्तुओं का बहिष्कार का आह्वान किया,
यही शहीद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि होगी। उन्होने कहा कि चीन के इस बर्बरता के खिलाफ राष्ट्र निर्माण
पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर जनजागरूकता अभियान चलायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ.
आनन्द कुमार-पूर्व आइपीएस ने कर्मठ समाजसेविका संत नगर बुराडक्वी निवासिनी श्रीमती कनिष्का धवन को राष्ट्र
निर्माण पार्टी उत्तर पूर्वी दिल्ली का जिला उपप्रभारी नियुक्त किया तथा नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
नवनियुक्त श्रीमती कनिष्का धवन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री
विद्यालंकार दानवीर आर्य, दिल्ली प्रदेश महामंत्री राधाकान्त शास्त्री, कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान, सोहनलाल
धवन आदि उपस्थित थे।