क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे दिया: चिदंबरम

asiakhabar.com | June 20, 2020 | 5:04 pm IST
View Details

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर शनिवार को सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे
दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सीमा में कोई विदेशी (मतलब चीनी) नहीं है। अगर
यह सही है तो पांच-छह मई को क्या हुआ? पिछले दिनों दोनों देशों के सैनिकों के बीच संघर्ष क्यों हुआ? भारत ने
अपने 20 जवानों क्यों खोए?’’ पूर्व गृह मंत्री ने यह सवाल भी किया, ‘‘अगर चीनी सैनिकों ने कोई घुसपैठ नहीं
की है तो फिर छह जून को कोर कमांडर स्तर की बैठक क्यों हुई थी? क्या यह बैठक मौसम के बारे में हुई थी?
अगर कोई चीनी सैनिक ने एलएसी पार नहीं किया तो फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान में पूर्व यथास्थिति
की बहाली की बात क्यों हुई?’’उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लिन चिट दिया है? अगर ऐसा
है तो फिर चीन से बातचीत क्यों? मेजर जनरल बातचीत क्यों कर रहे हैं और किस बारे में बात कर रहे हैं?’’
गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे
क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा
पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन
ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *