सुशांत को याद कर भावुक हुये मनोज वाजपेयी

asiakhabar.com | June 16, 2020 | 5:50 pm IST
View Details

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने फिल्म ‘सोन चिड़िया’ में अपने सह कलाकार
सुशांत सिंह राजपूत को एक ऊर्जावान अभिनेता बताया और कहा कि सुशांत अपने किरदार की बारीकियों को
समझने के लिये काफी मेहनत करते थे।
मनोज ने इंस्टाग्राम लाइव पर सुशांत के बारे में बातचीत में कहा कि मैंने सुशांत के साथ सोन चिड़िया में काम
किया था। बहुत एनर्जी थी उसमें और वो अकेले में अपने किरदार की बारीकियों को समझने की कोशिश करता
रहता था। वह स्पेस, एस्ट्रोनॉमी, तारों की दुनिया, ब्रह्मांड, एस्ट्रोफिजिक्स, क्वांटम फिजिक्स जैसे कई गंभीर
विषयों पर बात करता था। उसके बाद इन विषयों से जुड़ी कई किताबें भी थीं। फिर उसने एक एडवांस टेलीस्कोप
भी खरीदा हुआ था और वो उससे आसमां को देखा करता था। इतनी पॉजिटिविटी थी उसमें, बच्चों जैसी उत्सुकता
थी और मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो ऐसे हमें छोड़ कर चला गया है।
भावुक मनोज ने कहा कि यह सब एक बुरे सपने जैसा है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि ये सब
रियलिटी नहीं है, कुछ और ही है। विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हम चंद महीनों में ऐसे शानदार कलाकारों को खो
चुके हैं। मुझे तो अब भी लग रहा है कि लॉकडाउन खत्म होगा तो ऋषि जी, इरफान और सुशांत वापस शायद लौट
आएंगे। लोग सुशांत के जाने के साथ ही गुस्से में हैं, कई लोग सदमे में हैं।
दरअसल उन्हें लग रहा है कि उनके बीच का कोई चला गया जो उनका प्रतिनिधित्व करता था। एक छोटे शहर का
लड़का जो बॉलीवुड में स्टारडम हासिल करने में कामयाब रहा, उसका इस तरह दुनिया छोड़ कर चले जाना लोगों

को रास नहीं आ रहा है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि कुछ लोग होते हैं जो साल दर साल लगातार संघर्ष करते रहते
हैं वहीं कुछ लोग बेहद संवेदनशील भी होते हैं और सबकी अपनी-अपनी यात्रा होती है और सबकी यात्राओं का
सम्मान किया जाना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *