LIVE INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

asiakhabar.com | October 10, 2017 | 6:46 pm IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जायेगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीता तो वह सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ जायेगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले 7 मैचों में हराया है, इसलिए कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान वॉर्नर इस बार क्या रणनीति अपनाते हैं।
भारत ने पिछला टी-20 मुकाबला जीता था, इसलिए इस मैच में किसी भी तरह का परिवर्तन टीम में नहीं दिखने की संभावना है। पिछले मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं उनके साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी 3 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इस मैच में भी इन गेंदबाजों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी।
यह पहली बार है जब गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में कोई मैच खेला जायेगा। इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगी। लिहाजा टीम इंडिया के कुलदीप और चहल एक बार फिर बेहतरीन नतीजे दे सकते हैं।
मौसम और पिच :
गुवाहाटी में मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि मौसम में हल्की ऊमस बनी रहेगी। यहां कि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिये फायदेमंद साबित होगी। लिहाजा चहल और कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिल सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिका पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, ग्लैन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोइज़िज हेनरिक्स, डेनियल क्रिस्चियन, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एंड्रयु टाय, एडम जाम्पा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *