मॉस्को में पकड़े गए अमेरिकी नागरिक के माता-पिता ने निष्पक्ष सुनवाई की मांग की

asiakhabar.com | June 16, 2020 | 5:46 pm IST
View Details

वाशिंगटन। मॉस्को में करीब एक साल से जेल में बंद अमेरिका के पूर्व नौसेनिक के माता-पिता
ने सरकार और अदालत से अपने बेटे के मामले में निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।पूर्व अमेरिकी
सैनिक ट्रेवर रीड को पुलिस अधिकारियों को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।रूस की एक
अदालत द्वारा सोमवार को एक अन्य अमेरिकी को जासूसी मामले में एक दशक से अधिक की जेल की सजा
सुनाने के बाद उन्होंने यह बयान दिया। रीड के परिवार ने निष्पक्ष सुनवाई की मांग करने के साथ ही अमेरिकी
अधिकारियों के मामले पर करीबी नजर रखने की अपील भी की है। रीड के पिता जोइ रीड ने ‘एपी’ को दिए एक
साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सरकार और एजेंसियों में शामिल लोग यह समझे की
अगर उसे गलत सजा मिलती है तो क्या होगा।’’ माता-पिता ने कहा, ‘‘मामले में अभी जो सबूत और तथ्य पेश
किए गए हैं, मेरे अनुसार उसके तहत जो भी सजा मिलेगी वह गलत होगी।’’गौरतलब है कि ट्रेवर रीड को अगस्त
2019 में मॉस्को में पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी
उस समय उसके नशे में होने की वजह से उसे पुलिस थाने ले जा रहे थे।रूसी अधिकारियों का कहना है कि 28
वर्षीय रीड नशे में था जब उसने पुलिस की गाड़ी के चालक का हाथ पकड़ लिया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़
गया और वह दूसरी लेन में चली गई। वहीं दूसरे पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप करने पर उसने उसको भी कोहनी
मारी थी ।रीड के मामले पर सुनवाई इस साल ही शुरू हुई है, जो 30 जून तक चलेगी। दोषी पाए जाने पर उसे
10 साल तक की सजा हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *