दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती, कोविड-19 की जांच की गई

asiakhabar.com | June 16, 2020 | 5:42 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि तेज बुखार और
ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक अधिकारी ने
बताया कि 55 वर्षीय मंत्री की कोविड-19 की जांच भी की गई है। जैन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि
उन्हें यहां राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया है जो दिल्ली सरकार के
तहत एक निर्दिष्ट कोविड-19 केंद्र है। जैन ने ट्वीट किया, “कल रात तेज बुखार और मेरे ऑक्सीजन स्तर के
अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। हर किसी को अपडेट करता
रहूंगा।”उन्हें सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने उनकी कोविड-
19 की जांच की है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी।’’सूत्र ने बताया कि क्योंकि उनके ऑक्सीजन का स्तर कम है
इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की
कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में
लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *