पंचकूला। गुरमीत राम रहीम की बेटी हनीप्रीत और उसकी सहयोगी की 6 दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस हनीप्रीत को लेकर पंचकूला कोर्ट पहुंची है और आज फिर कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांग सकती है।
पुलिस का प्रयास था कि दोबारा रिमांड लेने से पहले हनीप्रीत और विपासना का आमना-सामना हो जाए, क्योंकि हनीप्रीत के वकील कोशिश करेगे कि पुलिस को दोबारा हनीप्रीत का रिमांड न मिल सके। इस बार भी हनीप्रीत की ओर से 3 से 4 वकील अदालत में पेश होंगे।
हालांकि, उस पूछताछ के लिए विपासना पुलिस के बुलावे पर नहीं पहुंची है। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जांच में शामिल होने पर असमर्थता जताई।
एसआईटी ने समन देकर विपासना को सेक्टर-23 थाने में जांच के लिए बुलाया था। पुलिस विपासना अौर हनीप्रीत को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती थी। इसके साथ ही पुलिस विपासना से पंचकूला हिंसा को लेकर भी पूछताछ करने वाली थी।
विपासना हनीप्रीत को पसंद नहीं करती थी और वह हमेशा यही चाहती थी कि हनीप्रीत का डेरे में दखल न हो। पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत से कोई सुराग न मिलने के चलते विपासना को नोटिस देकर पंचकूला बुलाया था। विपासना ने पुलिस को कंफर्म भी किया था कि वह आएगी, लेकिन एेन मौके पर उसने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर आने से मना कर दिया।
दोनों के बीच माना जाता है छत्तीस का आंकड़ा
विपासना और हनीप्रीत के बीच छत्तीस का आकड़ा माना जाता है। एक तरफ जहा हनीप्रीत ने खुद को गुरमीत राम रहीम की असली वारिस होने का ऐलान कर डाला था। वहीं गुरमीत के जेल जाने के बाद से विपासना कहती आ रही थी कि हनीप्रीत का डेरा सच्चा सौदा से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसकी कोई हिस्सेदारी है। खुद विपासना भी नहीं चाहती है कि हनीप्रीत का अब डेरे में कोई दखल हो। इसी खींचतान के बीच अब हनीप्रीत के सामने विपासना को बैठाया जाएगा जिसमें पुलिस डेरे से संबंधित और पंचकूला में हुए दंगों के बारे में कई सवाल पूछेगी।
पुलिस को चाहिए इन सवालों का जवाब
-सूत्रों के अनुसार दोनों को सामने बैठाकर पूछा जाएगा कि डेरे से जब काफिला चला तो दोनों के बीच में कोई बातचीत हुई थी?
-दोनों को डेरे से गाड़ियों में निकली आगजनी के सामान के बारे में जानकारी थी?
-दोनों डेरे की प्रमुख लोगों में से एक है तो ऐसे में यह कैसे हो गया कि इतना भारी असला, पेट्रोल डेरे से काफिले में निकला और दोनों को जानकारी नहीं?
-दंगे के लिए पैसों की फंडिंग हनीप्रीत ने की या किसी और ने?
-हनीप्रीत और राम रहीम के संबंधों के बारे में भी सवाल पूछे जा सकते है।
हां, विपासना को पंचकूला बुलाया है
पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि हनीप्रीत का रिमांड मंगलवार को खत्म हो रहा है। उसे दोबारा कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। विपासना को नोटिस देकर पंचकूला में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आमने-सामने पूछताछ के सवाल पर सीपी ने कहा कि कुछ भी संभव है।
राकेश और हनीप्रीत से रात को हुई पूछताछ
चंडीमंदिर पुलिस थाने में रविवार देर रात हनीप्रीत और राकेश अरोड़ा की दोबारा आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हुई। परंतु फिर भी दोनों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिए। रविवार दिन में भी हनीप्रीत से पूछताछ हुई थी जिसके बाद एसआइटी राकेश को थाने से ले गई थी। देर रात फिर से एसआइटी राकेश को दोबारा पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची। दोनों के बीच रात 10 से 3 बजे के बीच पूछताछ की गई।