संयोग गुप्ता
डलास। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर पुलिस को
‘समस्या’ की तरह पेश करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह उस शासकीय आदेश पर विचार
करेंगे, जिससे पुलिस विभाग ‘‘बल प्रयोग के लिए मौजूदा पेशेवर मानकों’’ पर खरा उतर सकें। उन्होंने काले व्यक्ति
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों को दबाने के लिए गवर्नरों और मेयरों से की गई बातचीत
का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हम भावनाओं में बहकर सड़कों पर उतर रहे हैं।’’ ट्रम्प ने डलास में नस्ली संबंधों और
पुलिस बल द्वारा कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा के दौरान दर्शकों के सामने इस आदेश के बारे में
बहुत कम जानकारियां साझा कीं। मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत के बाद देशभर में हुए
हंगामे के जवाब में पुलिस सुधार के लिए यह उनका पहला ठोस प्रस्ताव है। राष्ट्रपति ने माना कि कानून एवं
व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली हो सकती है, लेकिन साथ ही उन्होंने
कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को कट्टर रूप में पेश करना भी अनुचित है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘जहां भी कट्टरता
और पक्षपात दिखे, हमें उनका सामना करने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा, लेकिन हम लाखों सभ्य
अमेरिकियों को गलत रूप से नस्ली या कट्टर दिखाकर आगे नहीं बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि देश को अर्थव्यवस्था पर
ध्यान केंद्रित करके असमानता और नस्ली संबंधों की समस्या से निपटने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने की भी
आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन अल्पसंख्यक समुदायों का आर्थिक विकास और अल्पसंख्यक
चिकित्सा संस्थानों में अच्छा-खासा निवेश करके स्वास्थ्य देखभाल अनियमितताओं से निपटने के लिए सक्रियता से
काम करेगा। एक सहयोगी के मुताबिक डलास में हुए इस कार्यक्रम में डलास पुलिस प्रमुख यू रेनी हाल, डलास
काउंटी शेरिफ मरियन ब्राउन और डलास काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जॉन क्रूजोट को निमंत्रण नहीं भेजा गया। मेयर
एरिक जॉनसन को आमंत्रित किया गया, लेकिन वह व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए।