लंदन। जिन पुरुषों का रिश्ता विवाह के बाद हर बीतते साल के साथ ज्यादा मजबूत होता है, उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है। हेल्दी कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर की बेहतरी के मामले में वे उन लोगों से बेहतर साबित होते हैं, जिनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है।
ब्रिटेन में शोधकर्ताओं ने 600 से अधिक पुरुषों को अध्ययन में शामिल किया, जिसमें उन्होंने पुरुषों के वैवाहिक जीवन की “गुणवत्ता” को रेट करने के लिए दो बार चुना। पहला, जब उनका बच्चा तीन साल का था और दूसरा जब उनका बच्चा नौ साल का था।
पुरुषों के अपने वैवाहिक जीवन को लगातार अच्छे, लगातार खराब, सुधार या बिगड़ते हुए संबंधों के आधार पर बांटने को कहा गया। इसके 12 साल बाद टीम ने प्रतिभागियों के स्वास्थ्य को मापा। उन्होंने हृदय रोग के संभावित जोखिम कारक जैसे रक्तचाप, दिल की धड़कन, वजन, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर का विश्लेषण किया।
टीम ने पाया कि जिन पुरुषों ने अपने वैवाहिक जीवन में सुधार की बात कही, उनका कोलेस्ट्रॉल बेहतर था और वजन भी ठीक था। वहीं, दूसरी ओर जिन लोगों की वैवाहिक स्थिति खराब हो रही थी, वे डायस्टॉलिक ब्लड प्रेशर (निम्न रक्तचाप) के शिकार हो रहे थे।
टीम ने कहा कि जिन लोगों ने यह बताया कि उनका वैवाहिक जीवन लगातार अच्छे या लगातार बुरे हालात से गुजर रहा था, उनमें बहुत थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा था। टीम ने अनुमान लगाया गया है कि संभवतः ऐसा इसलिए था क्योंकि वे परिस्थितियों के अनुसार ढल गए थे। पिछले शोध में यह सामने आ चुका है कि शादीशुदा पुरुषों को हृदय से जुड़े जोखिम जैसे स्ट्रोक या हार्ट अटैक की आशंका कम होती है।