मुंबई। अच्छे हों या बुरे हालात, संगीत हर परिस्थिति में राहत ही देता है। खुशी में उत्साह से भर
देता है और दुख में हौसला बढ़ाता है। कहना गलत न होगा कि संगीत इंसान से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ
है। अब कोरोना महामारी को ही लें, जिसने मानव जगत को हिलाकर रख दिया है। लोग हिम्मत के साथ प्यार से
अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन हालात सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा? अब फैसले का वक्त आ
गया है कि प्रकृति कोई समाधान निकाले। लॉकडाउन के दौरान संगीत ही सहारा बना हुआ है। इस बात को गायक
उदित नारायण समझते हैं इसलिए तो गीतकार संजय अरोड़ा के एक आग्रह पर संगीतकार सत्या, माणिक, अफसर
का सैड रोमांटिक सॉन्ग ‘ज़िंदगी कर फैसला’ गाने के लिए तैयार हो गए। उदित कहते हैं कि यह गीत आज के
हालात के अनुकूल है इसलिए श्रोताओं तक इसे पहुंचाना मेरी और आप सबकी ज़िम्मेदारी है। गीतकार संजय अरोड़ा
के जरिए मुझे एक अच्छा गीत गाने को मिल रहा है जिसके लिए मैं तीन संगीतकारों की तिकड़ी का आभार व्यक्त
करता हूं। सीसीए एंटरटेन्मेंट ने लेइटमोटिफ रिकार्ड्स के साथ मिलकर इस गीत को तैयार किया है। इसे सौरभ के
रॉय और कृति चंदेला पर फिल्माया गया है। निर्देशक हैं मनोज जैन और आदित्य शाह।