मुंबई। मुंबई के पूर्वी उपनगर और पवई इलाकों में शनिवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच
गई, जब यहां गैस लीक की अफवाह फैल गई। बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम की घंटियां बजने लगीं। घाटकोपर,
पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है। आननफानन
में इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। लोगों ने इंदिरा अपार्टमेंट गोवंडी ईस्ट के पास स्थित यूएस
विटामिन कंपनी से गैस लीक होने की बात कही लेकिन यह सूचना गलत पाई गई।
चीफ फायर ऑफिसर पीएस रहंगडले ने कहा, 'यूएस विटामिन से कोई गैस लीक होना नहीं पाया गया। कुछ लोगों
ने फिर घाटकोपर के पंतनगर में गैस लीस की बात कही लेकिन वह भी गलत थी। विभाग ने घाटकोपल के दो
किलोमीटर इलाके की ठीक से जांच की लेकिन कोई गैस लीक नहीं पाई गई।'
मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा, 'हमलोगों को मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलीं। घाटकोपर,
विख्रोली, पवई के अलावा बाद में पंतनगर इलाके में भी गैस लीक की शिकायतें मिलीं। टीम घटनास्थल पर पहुंच
चुकी है और जांच की गई लेकिन सारी शिकायतें फेक पाई गईं। देर रात तक हम लोग जांच करते रहे।'
महानगर गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा, 'मुंबई के कई इलाकों से रात करीब 10 बजे गैस लीक की
शिकायतें मिलीं। इमर्जेंसी टीम उन इलाकों में पहुंची। पाइपलाइन सिस्टम को चेक किया गया लेकिन कोई डैमेज या
लीकेज नहीं मिला।'
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी देर रात ट्वीट किया, 'गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां
बंद कर लें।'