खिलाड़ियों की अनदेखी करना एनएफएल की गलती: गुडेल

asiakhabar.com | June 6, 2020 | 5:48 pm IST
View Details

न्यूयॉर्क। एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) के आयुक्त रोजर गुडेल ने कहा कि नस्लीय
समानता के लिए आवाज उठा रहे खिलाड़ियों को अनदेखा करना गलत था और उन्हें शांतिपूर्वक विरोध करने के
लिए प्रोत्साहित करना चाहिए था।पैट्रिक महोम्स के साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने एकजुट होकर नस्लीय असमानता
के मुद्दे पर अमेरिका की इस शीर्ष घरेलू लीग को एक भावुक वीडियो संदेश भेजा था।अमेरिका के मिनियापोलिस में
स्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों हुई अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो
रहा है।गुडेल ने यहां जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ यह देश के लिए मुश्किल समय है। खासकर के अश्वेत लोगों
के लिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं पुलिस की बर्बरता को झेलने वाले फ्लॉयड, ब्रायो टेलर, अहमद एर्बी और
उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना चाहूंगा। नेशनल फुटबॉल लीग नस्लवाद और अश्वेत लोगों के
उत्पीड़न की निंदा करता है।’’एनएफएल लीग यह स्वीकार करता है कि हमने इससे पहले उनकी बातों को अनदेखा
कर के गलत किया है। वह व्यक्तिगत रूप से इस विरोध में खिलाड़ियों के साथ है।उन्होंने कहा, ‘‘ अश्वेत
खिलाड़ियों के बिना नेशनल फुटबॉल लीग संभव नहीं है। देशभर में हो रहा विरोध सदियों से अश्वेत खिलाड़ियों,
कोचों, प्रशंसकों और कर्मचारियों के खिलाफ असमानता और उत्पीड़न के प्रतीक हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *