नेहा कक्कड़ को भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

asiakhabar.com | June 6, 2020 | 5:46 pm IST
View Details

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे फेमस गायकों में से एक नेहा कक्कड़ का 32वां जन्मदिन है। नेहा
का जन्म 6 जून 1988 में ऋषिकेश में हुआ था। मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन
नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। टोनी कक्कड़ ने ट्विटर पर सिंगर नेहा
कक्कड़ के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-'वह लड़की जो मेरी जिंदगी है नेहा कक्कड़, हैप्पी बर्थडे नेहू, ..
दुनिया की सबसे अच्छी बहन।'
बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने ट्विटर पर नेहा के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सोनी ने
लिखा-'मेरी जान को मेरी भी उम्र लग जाए, हैप्पी बर्थडे बाबू, नेहा कक्कड़।' टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने
अपने ब्लॉकबस्टर गीतों के साथ इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। 11 मई, 2020 को नेहा कक्कड़
और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना 'भीगी भीगी' रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 25 मिलियन से भी
ज्यादा दर्शक देख चुके हैं। इस रोमांटिक गाने को फैंस का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इस गाने को टोनी कक्कड़

और प्रिंस दुबे ने लिखा हैं। टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जोड़ी 'मिले हो तुम मुझको' और 'गोवा वाले बीच पे'
में साथ काम कर चुके हैं। नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला
जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं।
नेहा ने अपनी बहन सोनू के साथ 4 साल की छोटी सी उम्र में ही जागरण में गाना शुरू किया था। नेहा ने सिंगिंग
के रियलटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग लिया था, लेकिन वह कोई खिताब नहीं जीत पाई थी।
हालांकि नेहा इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट रही और यही से उनकी जिंदगी में बदलाव आया। रियलटी शो
इंडिया आइडल में उन्हें दो बार जज बनने का मौका मिला। साल 2018 और साल 2019 में इंडियन आइडल के
तीन जजों में एक नाम नेहा का भी था। इसके अलावा वो 2017 में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा
पा लिटिल चैम्प को भी जज कर चुकी हैं। साल 2008 में नेहा ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था,
जिसका नाम नेहा द रॉकस्टार था। इस एल्बम का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *