मोरक्को में कोरोना के 56 नये मामले, कुल 7922 संक्रमित

asiakhabar.com | June 4, 2020 | 4:04 pm IST
View Details

रबात। उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19)
संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 7922 हो गयी। इस दौरान कोविड-
19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 206 पर स्थिर है। मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय
ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी रोग विभाग के निदेशक मोहम्मद अल यूबी ने
अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में बताया कि इस दौरान कोरोना के 456 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी
गयी। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 6866 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मोरक्को में कोरोना के
कारण मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 86.7 है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *