मैक्सिको में कोविड-19 से एक दिन में रिकाॅर्ड 1092 लोगों की मौत

asiakhabar.com | June 4, 2020 | 3:59 pm IST
View Details

मैक्सिको सिटी। लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) से
रिकाॅर्ड 1092 लोगाें की मौत होने के साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 11 हजार के आंकड़े
को पार कर गयी है। मैक्सिको में कोविड-19 से अब तक 11,729 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको के
स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी रोग विभाग के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मैक्सिको में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 3912 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,238 हो गयी है। इससे एक दिन पहले मैक्सिको में कोरोना संक्रमण के 3891
नये मामले सामने आये थे जबकि 470 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी। गौरतलब है कि ब्राजील के बाद
मैक्सिको दक्षिण अमेरिका में कोरोना का नया केन्द्र बनता जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *