इटली में कोविड-19 से अब तक 33,601 लोगों की मौत

asiakhabar.com | June 4, 2020 | 3:59 pm IST

सरांश गुप्ता

रोम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके
संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33 हजार का आंकड़ा पार कर 33,601 हो गयी है। इटली में अब तक
2,33,836 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक
मौतें इटली में ही हुई हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश
में कोरोना वायरस से 71 लोगों की मौत हुई है। इटली में कोरोना संक्रमण के 321 नये मामले सामने आए हैं
जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,33,836 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी
शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटों
के दौरान कोरोना के 846 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब
तक कोरोना के 1,60,938 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इटली
में अब कोरोना के 39,297 सक्रिय मामले हैं। इटली में कोविड-19 के 5,742 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
हैं और उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 353 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। जबकि बिना लक्षणों
और हल्के लक्षणों वाले 33,202 मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। इसके संक्रमण को
रोकने के लिए देश में 10 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया था जिसके बाद कई
प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। इटली ने बुधवार से लोगों को देश के भीतर बिना किसी रोक के

कहीं भी आने-जाने की छूट दे दी है। इसके अलावा ब्रिटेन, आयरलैंड और अन्य देशों के यात्रियों के आने-जाने पर
लगी पाबंदी भी हटा ली गयी है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने
आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *