शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डराने वाली बात यह है
कि बीते 12 दिनों में राज्य में कोरोना मामलों की संख्या दोगुनी हुई है। आंकड़े देखें तो बीते दो सप्ताह से हर दिन
कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन सोमवार को पहली बार एक ही दिन में संक्रमण के 10 नए मामले
आए हैं, जिसके बाद राज्य में आंकड़ा 90 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मरीज 41 हैं।
बीते छह मई को राज्य में कोरोना के 45 मामले थे। वहीं सक्रिय मरीजों पर गौर करें तो तीन मई को राज्य
कोरोना मुक्त की दहलीज पर था और केवल एक ही सक्रिय मरीज था लेकिन अब यह संख्या 41 पहुंच गई है।
बाहरी राज्यों के रेड ज़ोन से अपने घरों को लौट रहे लोग शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। दरअसल गत
दो सप्ताह में संक्रमित पाए गए 95 फीसदी मरीज मुंबई और दिल्ली से वापस आये हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि निश्चित तौर पर बाहर से लौट रहे लोगों की वजह से कोरोना
के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है। अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में स्थित नियंत्रण
में है और 42 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक एक लाख से
अधिक लोग बाहरी राज्यों से लौट चुके हैं। 29 लोग विदेश से वापस आए हैं। बाहरी प्रदेशों में रह रहे 60 हजार के
करीब लोगों ने आने के लिए आवेदन किया है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोरोना का पहला मामला 19 मार्च को कांगड़ा जिला में आया था। 23 मार्च को
कोरोना से पहली मौत भी कांगड़ा में हुई थी। अब तक तीन लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। वर्तमान में छह
जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। कांगड़ा में सर्वाधिक 15 पीड़ित मरीज हैं। हमीरपुर में यह संख्या 11 है।
सोलन, शिमला और मंडी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कोरोना का
एक भी मामला नहीं आया है।