विकास गुप्ता
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला
वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर
लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग
(एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17
बिना लक्षण वाले मामले सामने आए। लक्षण वाले छह पुष्ट नए मामलों में एक वुहान से है और दो जिलिन प्रांत
से हैं । दोनों मामले संक्रमण के स्थानीय प्रसार के हैं। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत की
राजधानी वुहान में कुल सात मामले हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में वायरस उभरा था। वुहान शहर में 285 से
अधिक बिना लक्षण वाले मामले हैं, जिसकी वजह से अधिकारियों को स्थानीय आबादी की सामूहिक जांच शुरू
करनी पड़ी। शहर में 76 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसे पिछले महीने हटाया गया था। शहर में अभी
बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच चल रही है। एनएचसी ने कहा कि बिना लक्षण वाले सभी 17 नए मामले
स्थानीय प्रसार के हैं। इन नए मामलों को मिलकार अब बिना लक्षण वाले कुल 389 मामले हो गए हैं, जिनमें 29
विदेशों से आए हुए हैं। इन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। बिना लक्षण वाले मामलों से बीमारी का
पता लगाने में समस्या उत्पन्न हो रही है, क्योंकि ऐसे रोगियों को कोविड-19 की जांच में संक्रमित तो पाया जाता
है, लेकिन उन्हें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं। देश में कोरोनाा वायरस से मरने
वालों की संख्या 4,634 है। सोमवार तक, चीन में कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 82,960 हो गए, जिनमें से
85 का इलाज चल रहा है, जबकि 78,241 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।