लिस्बन। पुर्तगाल की प्रीमियर लिगा चार जून से अपने सत्र को फिर से शुरू कर सकती है।
देश की फुटबाल लीग ने यह घोषणा की। लीग ने बयान में कहा, ‘‘हम स्टेडियमों की गहन जांच और सभी
खिलाड़ियों का परीक्षण करने की गारंटी देते हैं। लिगा पुर्तगाल के 25वें दौर के मैच चार जून से खेले जाएंगे।
’’पिछले महीने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने घोषणा की थी कि मई के आखिरी सप्ताहांत में देश की
शीर्ष लीग को शुरू किया जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण यह लीग 12 मार्च से निलंबित थी। पुर्तगाली
सरकार ने कहा कि लीग के बाकी बचे दस दौर के मैचों के दौरान कड़े चिकित्सा नियमों का पालन करना होगा।
खिलाड़ियों को सप्ताह में दो बार कोरोना वायरस परीक्षण पास करना होगा और मैचों का आयोजन कुछ स्टेडियमों
में ही किया जाएगा। फुटबाल अधिकारियों को अब यह पहचान करनी है कि मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे।