औषधीय गुणों की खदान हैं फिटकरी

asiakhabar.com | May 14, 2020 | 12:12 pm IST

सुरेंद्र कुमार चोपड़ा

कई सालो से हमारे घरों में फिटकरी का प्रयोग होता आ रहा है। माना जाता है फिटकरी कई सारे औषधीय गुणों की
खदान हैं। यह एंटीबैक्टीतरियल होती है, जिसे हर घर में प्रयोग किया जाता है। फिटकरी 2 प्रकार की होती है लाल
व सफेद। अमूमन घरों में हमेशा सफेद फिटकरी का प्रयोग किया जाता है। तो आज आपको अपने आर्टिकल के
जरिये बताएंगें फिटकरी के खास गुण।
1. फिटकरी को चोट या घाव लगने पर प्रयोग करें। फिटकरी का पानी लगाने से घाव से खून बहना बंद हो
जाएगा। आपके इसका चूर्ण बना कर भी प्रयोग कर सकते हैं।
2.फिटकरी को नहाने के पानी में घोल कर प्रयोग करने से खुजली और शरीर से बदबू आना बंद होती है।
3.चेहरे से झुर्रियों को मिटाने के लिये चेहरे को धो लें। फिर फिटकरी को ठंडे पानी से गीला कर के चेहरे के आस
पास हल्केि रगडें। अब इसे सूख जाने दें और फिर इसे हाथों से छुड़ा कर साफ कर लें। कुछ महीनों के प्रयोग के
बाद आपका चेहरा चमकदार और यंग बन जाएगा।
4.दमा और खांसी है तो, आधा ग्राम फिटकरी को पीस कर शहद के साथ मिक्सं कर के चाट लें, आपको तुरंत
लाभ होगा।
5.यूरीन इंफेक्शन हो जाने पर भी फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। प्रतिदिन फिटकरी के पानी
से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से इंफेक्शन का खतरा दूर हो जाता है। इसके अलावा पानी में घुलनशील अशुद्धि
को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *