नई दिल्ली। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देश में कोविड-19 से निपटने के
लिए चल रहे लॉकडाउन को ‘असंवैधानिक करार’ दिया और मांग की कि राजग सरकार संकटग्रस्त प्रवासी मजदूरों
को राहत देने के लिए कदम उठाए। एक ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ”यह
लॉकडाउन असंवैधानिक है। भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, महामारी कानून के तहत पूरे देश को
लॉकडाउन में नहीं रख सकती। उन्होंने कहा कि यह संघवाद के खिलाफ है। यह राज्य का विषय है। मुझे पता नहीं
कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बुधवार सुबह तक 2,415 मौतें हो चुकी हैं,
वहीं इस घातक वायरस से अब तक 74 हजार 281 लोग संक्र्रमित हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये
जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े पेश करते हुए कहा कि देश में कोरोना से प्रभावित लोगों की कुल संख्या
74,281 पहुंच गई है। इसमें में 47,480 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 24,385 को अस्पताल से इलाज
के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं देश में मौतों की संख्या 2,415 हो गई है। वहीं, देश में अब भी अंडमान
निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना
पीड़ितों की संख्या 2,090 हो गयी है, जिनमें से 1,056 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 46
लोगों की कोरोना से मौत हुई है। असम में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 65 है, जिनमें से 39 को अस्पताल से
छुट्टी दी गयी है। यहां 2 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हुई है। बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा
है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यहां अब तक 831 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से
383 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की
संख्या 187 पहुंच गई है, 28 को डिस्चार्ज किया है। यहां 2 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में यह संख्या 59
है, वहीं 54 को डिस्चार्ज किया है। दादर-नगर हवेली में अब तक सिर्फ एक शख्स की इस बीमारी से संक्रमित होने
की सूचना है। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 7,639 पहुंच चुकी है और 2,512 लोगों को अब तक डिस्चार्ज
किया है। 86 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में आंकड़ा 8,903 पहुंच चुका है, यहां अब तक 3,246 लोगों
को डिस्चार्ज किया है, और अभी यहां 537 लोगों की मौत हुई है।
«
कोरोना महामारी में की रही व्यवस्थाओं में लापरवाही न/न बरती जाए : बालियानमुजफ्फरनगर, 13 मई (वेबवार्ता)। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है और इस वैश्विक महामारी में की जा रही व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की लापरवाही न/न बरती जाए ताकि जनसामन्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव ना पडे और कोरोना को हराया जा सके। बालियान आज यहां विकास भवन सभागार में कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियो से कहा कि इस वैश्विक महामारी के प्रभाव के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ में किसी प्रकार की लापरवाही न/न बरती जाए। इस महामारी से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चत होनी चाहिए। ताकि जनसामान्य को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पडे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कोशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले मुजफ्फरनगर की स्थिती काफी बेहतर है। यदि इसी प्रकार से प्रयास जारी रहे तो उम्मीद है कि जल्द ही स्थिती सामन्य हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियो से कोरोना के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के बाद बालियान ने बताया कि प्रशासन ने जिले में 11 हजार राशन किट खरीदी गई। जिनमें से बुढाना मे 1400, जानसठ मे 600, खतौली मे 250, शहर मे 7500, सदर मे 12 सौ राशन किट प्रशासन द्वारा खरीदी गई। उन्होंने बताया कि इनके अलावा 1500 राशन किट शुगर मिल द्वारा, 200 किट भटटे वालो की और से, तथा 2800 कुल राशन किट फैक्ट्री वालो की तरफ से सौंपी गई हैं। इसके अलावा 16000 पके हुए भोजन की किट प्रशासन को सौपी गई। बालियान ने कहा कि इस मामले में कमी यह रही कि अन्नपूर्णा फर्म का लाईसेन्स रद्द था। एडीएम वित्त मामले की जांच कर रहे है। इस फर्म को जांच अधिकारी यादव के पहुंचने के बाद रोक दिया गया। क्वारन्टाइन किए गए व्यक्ति के भोजन पर रोजाना होने वाले व्यय कि करीब 80 रूपये प्रतिदिन क्वारंनआइन किए गए एक व्यक्ति के खाने पर व्यय होता है। उन्होने बताया कि सुखी किट 4500 है। जो 16000 राशन किट बताई जा रही हैं वो राशन किट नही बल्कि पका हुआ भोजन है। बैठक में राज्यमंत्री विजय कश्यप,बुढाना विधायक उमेश मलिक, डी.एम.सेल्वा कुमारी जे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।