आकाश खत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में बुधवार को कोरोना वायरस केसंक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिनमें से ज्यादातर मामले कोलकाता स्थित जीआरएसईएल इकाई से हैं।
जीआरएसईएल हुगली नदी के तट पर स्थित युद्धपोत निर्माण प्रतिष्ठान है। इस इकाई में पदस्थ 55 वर्षीय एक
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी की सोमवार को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसईएल) में तैनात
सीआईएसएफ इकाई में ऐसे कर्मियों की संख्या अब 38 हो गई है जिनका कोरोना वायरस के लिए इलाज चल रहा
है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक को छोड़कर सभी मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं।
जीआरएसईएल रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। इसे नौसेना के लिए चार एंटी-सबमरीन वारफेयर कॉर्वेट्स
(एएसडब्ल्यूसी) निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें से सभी की आपूर्ति की जा चुकी है। यह पश्चिम बंगाल
की राजधानी में हुगली नदी के किनारे स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण युद्धपोत निर्माण प्रतिष्ठान है जो न केवल
नौसेना बल्कि तटरक्षक बल की युद्धक पोत की आवश्यकताओं को भी पूरा करता है। इस प्रतिष्ठान की आतंकवाद
से सुरक्षा के लिए 2016 में यहां सीआईएसएफ के 400 से अधिक सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया था। साथ
ही यहां वाहन सवार त्वरित प्रतिक्रिया टीमें भी तैनात हैं। केंद्रीय बल की तैनाती से पहले कोलकाता पुलिस के एक
विशेष कार्य बल ने 2015 में शहर में एक संदिग्ध आईएसआई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और कुछ लोगों को
गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में जीआरएसईएल का एक अस्थायी कर्मचारी भी शामिल था।
इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी तब की गई थी जब उनके पास से प्रतिष्ठान और वहां निर्मित पोतों की तस्वीरें मिली
थीं। सीआईएसएफ के मृत अधिकारी का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह पांच मई को इस
बीमारी से संक्रमित पाये गए थे। बल में इस महामारी से यह तीसरी मौत थी। दो अन्य कर्मियों की मौत कोलकाता
में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा में तैनात इकाई में हुई और मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात इकाई के
एक कर्मी की भी मौत हुई थी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में अब तक इस बीमारी के कारण कुल छह
मौतें हुयी हैं। इनमें से अधिकतर सीआईएसएफ में हुयी हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल में दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस
बल में एक जवान की मृत्यु हुयी है। सीआईएसएफ में बाकी चार नये मामले बुधवार को, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा
करने वाली, बल की इकाई में सामने आये हैं। इस इकाई में ऐसे कर्मियों की संख्या अब 28 है जिनका अभी
इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के 41 नए मामलों के साथ ही 1.62 लाख कर्मियों वाले बल में ऐसे कर्मियों
की संख्या 109 हो गई है जिनका इस बीमारी के लिए इलाज चल रहा है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात
बल की इकाई में 28 कर्मियों का, अहमदाबाद हवाईअड्डे पर तैनात इकाई में पांच और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय
हवाईअड्डे की सुरक्षा करने वाली इकाई में तीन कर्मियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पीटीआई द्वारा
हासिल किये गए आंकड़े के अनुसार सीएपीएफ….सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी
में ऐसे कर्मियों की संख्या 827 है जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच बीएसएफ में बुधवार को कोविड-19 के
13 नये मामले सामने आये, इनमें से 11 मामले दिल्ली में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कानून एवं व्यवस्था
बनाये रखने की ड्यूटी में तैनात इकाइयों से आये। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती सीमा की रक्षा करने
वाले बल बीएसएफ में, सीएपीएफ में से सबसे अधिक ऐसे 301 कर्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ
में बुधवार को तीन और मामले सामने आये जिससे इस बल में ऐसे कर्मियों की संख्या बढ़कर 242 हो गई
जिनका अभी इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ के कुछ कर्मी कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। आईटीबीपी में कोरोना
वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया और इस बल में ऐसे कर्मियों की संख्या 158 बनी हुई है जिनकाइलाज चल रहा है। सशस्त्र सीमा बल में ऐसे कर्मियों की संख्या कम से कम 20 है जिनका इलाज चल रहा है
जबकि एक कर्मी को मंगलवार को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।