संगठनों को दोबारा खोलने के लिए सीडीसी के नए दिशा-निर्देश

asiakhabar.com | April 28, 2020 | 5:58 pm IST
View Details

वाशिंगटन। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) ने स्कूल, धार्मिक स्थल, कार्यस्थल,
बार/रेस्तरां आदि खोलने के लिए नए दिशा-निर्देशों का एक मसौदा तैयार किया है। इनमें व्यवसायिक स्थानों पर
विश्राम कक्ष बंद करना, रेस्तरां के डिस्पोजेबल मेनू और प्लेट रखने पर विचार करना, स्कूलों के छात्रों को कक्षाओं
में ही खाना खाने के लिए कहना आदि शामिल है। ये नई संघीय योजनाओं में पेश की गई कुछ सिफारिशें हैं जो
रेस्तरां, स्कूलों, गिरजाघरों और व्यवसायों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने में मदद करेंगी। सीडीसी ने यह
सिफारिशें वाशिंगटन भेजी हैं। ट्रम्प प्रशासन के इसके सार्वजनिक करने से पहले इसमें बदलाव भी किया जा सकता
है। व्हाइट हाउस के अधिकारी पहले ही तीन चरणों में देश को खोलने की योजना की घोषणा कर चुके हैं।वहीं
न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने रविवार को कहा था कि जो उद्योग दोबारा काम शुरू करना चाहते हैं वह राज्य को
इस संदर्भ में योजना सौंपे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *