कोरोना के 491 मरीज और ठीक हुए, रिकवरी दर बढ़कर 20.57 फीसदी हुई

asiakhabar.com | April 25, 2020 | 11:39 am IST
View Details

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और
कल 491 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद यह संख्या बढ़कर 4748 हो गई है जो 20.57 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से
कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है वह काफी सकारात्मक हैं और केन्द्र सरकार की कोशिश
इस विषाणु के प्रसार को नियंत्रित करना है तथा ऐसे जिले जिनमें अभी तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया
है उन्हें ग्रीन जोन में ही बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज दिन में स्वास्थ्य
मंत्री डा़ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए
बातचीत कर राज्यों की तरफ से लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति धन्यवाद दिया और
यह भी कहा कि जिन जिलों में कोरोना के अधिक मामले देखे जा रहे हैं अथवा जहां केसों के दुगना होने की दर
अधिक हैं वहां अधिक सतर्कता बरती जाए और कंटेनमेंट प्रयासों पर जोर दिया जाए। गौरतलब है कि देश में
गुरूवार से आज तक कोरोना के 1684 नए मामले सामने आने के बाद कुल पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर
23077 हो गई है और अब तक कुल 718 लोगों की मौत हो चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *