नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों के तहत चीन से करीब साढ़े छह
लाख टेस्टिंग किट गुरुवार को दोपहर भारत पहुंच जाएंगी। सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुआंगझाउ की वोंडफो
कंपनी से तीन लाख और झूहाई की लिवज़ोन कंपनी की ढाई लाख रैपिड टेस्टिंग किट्स तथा शेन्झेन की एमजीआई
कंपनी की एक लाख आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स को कल देर रात कस्टम क्लीयरेंस मिल गयी है और आज सुबह
कार्गो विमान से इन कुल साढ़े छह लाख किट्स की खेप भारत के लिए रवाना हो चुकी है और आज ही यहां पहुंच
जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इन टेस्टिंग किट्स को भारत ने इनकी निर्माता कंपनियों से खरीदा है। ये चीन की ओर
से किसी सहायता का भाग नहीं है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और गुआंगझाउ स्थित भारतीय वाणिज्य
दूतावास ने इन किट्स को वाणिज्यिक आधार पर प्राप्त करने तथा कस्टम आदि औपचारिकताओं को शीघ्रातिशीघ्र
पूरा करके भारत रवाना करने तक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है।