मुंबई। फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता रंजीत चौधरी का बुधवार को 64 साल की उम्र
में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी बहन रैल पद्मसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने
अभिनेता रंजीत चौधरी की तस्वीर शेयर कर लिखा-कल रंजीत का अंतिम संस्कार किया जायेगा और उन्हें याद
करने के लिए 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी,जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों का जिक्र किया
जायेगा!
उनके निधन की खबर मिलते ही फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये याद किया और
श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने ट्वीट किया रंजीत चौधरी के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। मैं उनकी फिल्मों का बड़ा
फैन हूं। शानदार कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टर। खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड
मी। वह हमारे शो नया अंदाज में पहले जज भी थे,जो कि 1993 मे न्यू जर्सी मे टेलीकास्ट भी किया गया था!
अभिनेता रंजीत चौधरी का जन्म 19 सितम्बर,1955 को हुआ था। वह फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपने
बेहतरीन काम के लिए काफी जाने जाते थे। उन्होंने 23 साल की उम्र मे बॉलीवुड मे कदम रखा। साल 1978 में
उन्हें बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित फिल्मखट्टा-मीठा से अभिनय करने का मौका मिला, जो बॉलीवुड में उनकी
पहली फिल्म थी। इस फिल्म में रूसी मिस्त्री के किरदार में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया ।उनकी प्रमुख फिल्मों में बातों बातों में, खूबसूरत,
कालिया, फायर, कांटे आदि शामिल हैं। रंजीत चौधरी ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपनी शानदार
अभिनय का परिचय दिया और पहचान बनाई। हॉलीवुड की फिल्मों में गर्ल 6, कमिंग सून, किंग ऑफ द जंगल,
लास्ट हॉलीडे, केटल ऑफ फिश आदि शामिल हैं।