सांस लेने से विषाणु के फैलने के डर को लेकर अमेरिकियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई

asiakhabar.com | April 4, 2020 | 5:34 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने लोगों को बाहर जाने पर मास्क पहनने की सलाह देते हुए
उस शोध का हवाला दिया कि कोरोना वायरस महज सांस लेने से भी फैल सकता है। यह सलाह ऐसे समय में दी
गई है जब अमेरिका में एक दिन में ही संक्रमण से करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई और नए मामले आने का
सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, इस बीमारी के केंद्र रहे चीन ने इससे मारे गए नागरिकों की याद में
राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया। इस संक्रामक रोग के पिछले साल फैलने से लेकर अब तक करीब 11 लाख लोग
बीमार पड़ चुके हैं और करीब 60,000 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में इटली और स्पेन में सबसे अधिक
मौतें हुई हैं। हालांकि, अब अमेरिका में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने सादे
कपड़े से बने मास्क या स्कार्फ से चेहरे को ढकने का सुझाव दिया। वहीं, अमेरिका के एक शीर्ष वैज्ञानिक ने शुक्रवार
को कहा कि कोरोना वायरस सामान्य रूप से सांस लेने से भी फैल सकता है। उन्होंने हर किसी को मास्क पहनने
की सलाह दी है। अनुभवी अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फॉसी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि मास्क पर दिशा निर्देश
बदले जाएंगे क्योंकि हाल ही में सामने आया है कि यह विषाणु तब भी फैल सकता है जब लोग महज बात कर रहे
होते हैं। अमेरिका में इस बीमारी से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने लोगों को कुछ दिनों पहले मास्क
पहनने की सलाह देनी शुरू की थी और लोग इस सलाह को मान रहे हैं। अमेरिका में तकरीबन 2,77,000 लोग
इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, चीन शनिवार को उस समय कुछ देर के लिए थम-सा गया जब कोरोना
वायरस के कारण मारे गए मरीजों और चिकित्साकर्मियों की याद में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में देश में
तीन मिनट का मौन रखा गया। दरअसल चीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले
‘‘व्हिसलब्लोअर’’ डॉक्टर ली समेत अन्य शहीदों तथा इस संक्रामक रोग से देश में 3,300 लोगों की मौत पर
शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया। दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में सायरन और कार के हॉर्न
बजने पर सड़कों पर लोग और यातायात थम गया। बीजिंग में लोगों को सड़कों पर रोते हुए देखा गया। यूरोप में
मृतकों की संख्या शुक्रवार को 40,000 पर पहुंच गई। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 900 से अधिक लोग मारे गए।
इस विषाणु के कारण सबसे बुरा दौर देखने वाले इटली में 766 और लोगों की मौत हुई लेकिन संक्रमण के मामले
महज चार प्रतिशत ही बढ़े जो अभी तक सबसे कम हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने
सीरिया, लीबिया और यमन जैसे देशों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सबसे खराब स्थिति आनी अभी बाकी है। कोविड-
19 तूफान अब संघर्षरत क्षेत्रों में आ रहा है।’’ कोरोना वायरस के कारण विश्व अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
अमेरिका में लाखों लोग बेरोजगारी लाभों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। वित्तीय रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान जताया कि
अमेरिका और यूरोजोन की अर्थव्यवस्थाओं पर इस तिमाही में 30 प्रतिशत तक असर पड़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *