प्रयागराज। टूरिस्ट वीजा लेकर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने के
बाद प्रयागराज पहुंचे थाईलैंड के नौ और इंडोनेशिया के सात नागरिकों के पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देश-विदेश से जमाती टूरिस्ट वीजा लेकर धार्मिक प्रचार करने आए थे। इस दौरान
लॉकडाउन होने के कारण वे पुलिस को बिना सूचित किए देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर ठहर गये। थाईलैंड
से आए नौ जमाती गौसनगर के हेरा मस्जिद में पनाह ली थी जबकि इंडोनेशिया के सात लोगों ने पुलिस को सूचित
नहीं किया। इन लोगों का मस्जिद में क्वारंटीन किया गया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक जलसे में शामिल होने आए सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कर उनके फारेनर्स एक्ट के तहत पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। विदेशियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के
कारण प्रशासन ने शुक्रवार रात हटाकर अंबर गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर यहां क्वारंटाइन किया गया।
इंडोनेशिया के सातो जमातियों को डा काटजू रोड स्थित अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरे थे। मस्जिद के मुतवल्ली ने भी
इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया था। पुलिस ने छापामारकर मस्जिद में ही इनका क्वारंटाइन किया। पुलिस ने
दोनो देशों के नागरिकों पर महामारी अधिनियम समेत फारेनॅर्स एक्ट के तहत पासपोर्ट जब्त कर लिया।