इटली में कोरोना से तबाही, करीब 14 हजार लोगों की मौत

asiakhabar.com | April 3, 2020 | 5:31 pm IST
View Details

रोम। इटली में कोरोना वायरस कोविड 19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और
पिछले 24 घंटों में 760 संक्रमितों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,915 हो गयी है।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने की तरफ से गुरुवार को जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक
115,242 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने पुष्टि करते हुए कहा कि
बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2477 नए मामले दर्ज किये गए है। उन्होंने बताया कि इटली में वर्तमान में
कोरोना के 83,048 सक्रिय मामले है जिनमें से 28,540 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा
4053 संक्रमित गहन देखभाल में है और शेष को उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन किया गया है। श्री एंजेलो के अनुसार

गुरुवार को 1431 लोग स्वस्थ हुये है जिन्हें मिला कर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 18,278 हो गयी है।
विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 46,291
लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 925,132 लोग इससे संक्रमित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *