राकेश
पलवल। राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले लूटेरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने शहर
थाना प्रभारी को भी नहीं बक्सा। लेकिन अपनी सुजबुझ के चलते शहर थाना प्रभारी लूटने से बच गए। शहर थाना
पुलिस ने थाने के इंचार्ज की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कर तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि पीडि़त शहर थाना के प्रभारी राजेश
कुमार ने लिखित शिकायत दी है कि वे 17 मार्च को देर रात करीब नौ बजे अपनी कार में सवार होकर पलवल से
गुडगांव जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी कार पलवल-सोहना मार्ग पर मेघपुर गांव के निकट पहुंची तभी एक
शिफ्ट कार में सवार चार-पांच युवकों ने लूटपाट की नियत से अपनी कार को उनकी कार के पीछे लगा दिया।
लेकिन थाना प्रभारी कार सवार युवकों की हरकत को समय रहत भांप गए और उन्होंने अपनी कार को वापस
पलवल की तरफ मोड़ दिया। कार को पलवल की तरफ मोडऩे के बाद थाना प्रभारी ने वारदात की सूचना तुरंत शहर
थाना पुलिस को दे दी। इस दौरान उक्त कार में सवार युवकों ने उनके (शहर थाना प्रभारी) साथ लूटपाट की नियत
से अपनी कार को आगे अड़ाकर कार से नीचे उतरकर लूटने का प्रयास किया। लेकिन थाना प्रभारी राजेश ने अपनी
गाड़ी को जैसे-तैसे आगे निकाल लिया और घुघेरा गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास अपनी कार को लाकर
रोक दिया, क्योंकि वहां (पैट्रेल पंप) पर उस समय उजाला था और चार-पांच व्यक्ति खड़े हुए थे। पैट्रोल पंप पर
गाड़ी रुकने व वहां खड़े व्यक्तियों को देखकर लूटेरों ने अपनी गाड़ी को पेट्रोल पंप से दूर अंधेरे में ही अपनी गाड़ी
को रोक लिया। इसी दौरान मौके पर शहर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर लूटेरे अपनी गाड़ी को मौके से
लेकर सोहना की तरफ फरार हो गए। पीडि़त थाना प्रभारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने जब जांच की
तो पाया कि शिफ्ट कार जैंदापुर गांव निवासी महेश की है। पुलिस ने आरोपी महेश व उसके अन्य साथियों के
खिलाफ विभिन्न धाराओँ में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।