कोरोना वायरस के चलते संरा सुरक्षा परिषद की बैठकें रद्द

asiakhabar.com | March 17, 2020 | 5:36 pm IST
View Details

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के
मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद्द कर दिया। सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद्द
होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और बृहस्पतिवार को बहुपक्षवाद पर बात करने
की योजना बना रहा था। इस माह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है। चीन मिशन ने कहा
कि इस सप्ताह की बैठक रद्द होने के बाद भी परिषद काम कर रहा है। मिशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सदस्य एजेंडा
में शामिल मुद्दों पर बातचीत और विचार-विमर्श जारी रखेंगे ताकि परिषद के जनादेश को पूरा करने के लिए
आवश्यक कदम उठाए जा सकें।’’ संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि न्यूयॉर्क के
संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है। पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक
राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और
महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे। न्यूयॉर्क स्थित इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों
की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का
यहां आना-जाना लगा रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *