प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

asiakhabar.com | March 17, 2020 | 5:26 pm IST

राजीव गोयल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जयंती
पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की। मोदी वीडियो
लिंक के जरिए मंगलवार को बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में हिस्सा लेंगे। साल भर
चलने वाले ये समारोह मंगलवार को ढाका में नेशनल परेड ग्राउंड में उत्सव के बीच शुरू होंगे और इसमें कई देशों
के पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण ये समारोह
सार्वजनिक सभाओं के बिना ही आयोजित होंगे। मोदी ने ट्वीट किया, “बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी
जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्हें बांग्लादेश की प्रगति में अमिट योगदान और उनके साहस के लिए याद किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “आज शाम, वीडियो लिंक के जरिए बांग्लादेश में आयोजित बंगबंधु की 100वीं जयंती समारोह को
संबोधित करूंगा।” शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे। 17 अप्रैल, 1971 को देश के प्रधानमंत्री
बने और 15 अगस्त, 1975 को उनकी हत्या किए जाने तक वह इस पद पर काबिज थे। उन्हें बांग्लादेश की
स्वतंत्रता की प्रेरक शक्ति माना जाता है और उन्हें “बंगबंधु” (बंगाल का दोस्त) की पदवी दी गई। उनकी बेटी, शेख
हसीना, बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *