बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के रविवार को 16 नए ‘‘आयातित’’ मामले और चार नए
घरेलू मामले दर्ज किए गए। चीनी मुख्यभूमि में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक
संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है। सभी 10 लोगों की मौत वुहान में हुई है। देश में संक्रमण के घरेलू मामलों में
कमी आ रही है, लेकिन विदेशों से संक्रमित लोगों के देश में आने की संख्या बढ़ रही है। बाहर से आए लोगों के
संक्रमण के पिछले सप्ताह में रविवार को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि
विदेशों से संक्रमित लोगों के आने के मामले बीजिंग और शंघाई समेत शहरों और पांच प्रांतों में सामने आए हैं।
चीन में दर्ज किए गए चारों घरेलू नए मामले वुहान में सामने आए हैं। चीन में कोरोना वायरस के अब तक 111
आयातित मामले सामने आ चुके हैं। देश में हुबेई से बाहर के क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कोई नया घरेलू मामला
दर्ज नहीं किया गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 80,000 मामले सामने आए हैं। इस बीच,
सिंगापुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई
है। इन 12 में से नौ मरीज विदेशों में घूमने के दौरान संक्रमित हुए थे।