मुंबई। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी
विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे। आयोजकों ने
पुणे में गाहुंजे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित
कर दिया है। आयोजकों द्वारा बुधवार देर रात जारी बयान के अनुसार, ‘‘देश में मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल को
देखते हुए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के सभी हितधारकों ने फैसला किया है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के बाकी बचे
सभी मैच 13 मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार
इस दिन श्रीलंका लीजेंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी।’’ महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के
10 मामले सामने आए। बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 के संक्रमण और महाराष्ट्र में इसके बढ़ते मामलों के
कारण आयोजन समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि श्रृंखला का तीसरा चरण जो 14 से 20 मार्च तक
पुणे में होना था वह डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है और फाइनल सहित बाकी सभी मैच
इसी स्थल पर खाली स्टेडियम में होंगे।’’