नेतन्याहू ने की मोदी से बात, कहा- आपूर्ति को लेकर विभिन्न देशों पर निर्भर इजराइल

asiakhabar.com | March 13, 2020 | 3:38 pm IST
View Details

यरूशलम, 12 मार्च (वेबवार्ता)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते
वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश ''आपूर्ति''
को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की है। गौरतलब है कि
चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अबतक 4,200 लोगों की जान ले
चुका है और 107 देशों तथा क्षेत्रों में 117,330 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे
महामारी घोषित कर चुका है। नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैंने अपने मित्र भारत के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं। हम हर
समय इसपर नजर बनाए हुए हैं।'' हालांकि, इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं
किया कि नेतन्याहू और मोदी के बीच किस विषय पर बातचीत हुई। इजराइल के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से
उत्पन्न चुनौतियों के बीच आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये 10 करोड़ एनआईएस (2.86 अरब डॉलर) के

पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ''इजराइल की अर्थव्यवस्था कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में
है। बेरोजगारी कम है, विकास दर ऊंची है।'' नेतन्याहू ने कहा, ''हालांकि, ''हमारे यहाँ एक बड़ी चुनौती है जिसे हम
सभी महसूस कर रहे हैं और जिसे हम सभी जानते हैं। हमें लगता है कि हम इससे शांति के माध्यम से
सफलतापूर्वक निपट सकते हैं।''


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *