नई दिल्ली। उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत के मामले
में दोषी करार दिया उत्तर प्रदेश का पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिर कोर्ट में गिड़गिड़ाया है। उसने तीस हजारी
कोर्ट में सजा पर बहस के दौरान गुहार लगाते हुए रहम की भीख मांगी और कहा- अगर मैंने कुछ भी गलत किया
है तो मुझे फांसी दे दो। मेरी आंखों में तेजाब डाल दो।
दिल्ली की तीस हजारी में सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के सामने जैसे ही सजा पर बहस शुरू हुई तो दोषी कुलदीप
सिंह सेंगर रहम की गुहार लगाते हुए गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा- हुजूर मुझे न्याय दीजिए… इस मामले में मैं
पूरी तरह से निर्दोष हूं। गुहार लगाने के क्रम में कुलदीप ने जज महोदय के समक्ष न्यायिक हिरासत में पीड़िता के
पिता की मौत पर कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है… अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो मेरी आंखों में
तेजाब डाल दो या फांसी पर लटका दो। मुझे तो इस पूरे मामले की जानकारी तक नहीं थी।
यहां पर बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में तय समय पर उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता
के पिता की न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले में सजा पर बहस हुई। कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील
ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर समेत सातों लोगों को अधिकतम सजा दिए जाने की मांग की है। सजा पर बहस पूरी
होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सातों दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। मिली
जानकारी के मुताबिक, सत्र न्यायाधीश शुक्रवार सुबह 10 बजे सजा का एलान करेंगे।