राकेश
फरीदाबाद। चेतना वैल्फेयर सोसायटी ने अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बेटी बचाओ
अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा को महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि
के रूप में हेमा कौशिक बाल संरक्षक अधिकारी उपस्थित थी व उद्योगपति आई सी सिंघल व बेटी बचाओ अभियान
के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.आर
अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष ओ.पी धामा ने की व मंच संचालन समाजसेवी आर.डी शर्मा ने किया।
चेतना वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीमा शर्मा को महिला गौरव अवार्ड देते हुए कहा कि सीमा शर्मा
कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये समाज को पिछले कई वर्षों से जागृत कर रही हैं तथा महिला सशक्तिकरण में
समाज में महत्पूर्ण सहयोग दे रही हैं जिसके लिये आज महिला दिवस के शुभअवसर पर उन्हे महिला गौरव सम्मान
दिया जा रहा है। अतिथि हेमा कौशिक ने सीमा शर्मा को अवार्ड देते हुए उनके कार्या की सराहना की। राष्ट्रीय
संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि सीमा शर्मा ने जब से बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय कमान संभाली है
उसी दिन से इस महान कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। चेतना वैल्फेयर सोसायटी के संयोजक आर
डी शर्मा ने कहा कि सीमा शर्मा नारी सशक्तिकरण के लिये एक मसाल बन रही हैं। अंत में सीमा शर्मा ने कहा कि
यह मेरे समाजसेवा के जीवन का 16वाँ अवार्ड है लेकिन यह सम्मान महिला दिवस के मौके पर पाकर मुझे सबसे
ज्यादा गर्व हो रहा है और इस तरह के सम्मान मेरे सामाजिक कार्यों को करने का और ज्यादा हौसंला देगें।