भारतीय जहां हैं वही रहें और बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें: एमईए

asiakhabar.com | March 13, 2020 | 1:56 pm IST

आकाश खत्री

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने में लगा हुआ है और इसने भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे जहां हैं वहीं रहें और बहुत जरूरी
होने पर ही यात्रा करें। आईपीएल एवं अन्य खेल कार्यक्रमों के बारे में मंत्रालय ने कहा कि एमईए की सलाह होगी
कि ‘‘इस समय इसका आयोजन नहीं करें लेकिन अगर आयोजक इसका आयोजन करना ही चाहते हैं तो यह उनका
निर्णय है।’’ एमईए में अतिरिक्त सचिव और समन्वयक (कोविड- 19) डी. रवि ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में
कहा, ‘‘सरकार की चिंता फिलहाल कोरोना वायरस पर नियंत्रण करना है। घबराने की जरूरत नहीं है। हम भारतीयों
को सलाह देते हैं कि वे जहां हैं वहीं रहें और बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एयरलाइनों
को उड़ानें रोकने या कम करने का दिशानिर्देश जारी नहीं किया है। यह व्यावसायिक निर्णय है, हमने इसका निर्णय
उन पर छोड़ दिया है।’’ खेल कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजकों
पर निर्भर करता है कि वे आयोजन करते हैं अथवा नहीं। हमारी सलाह है कि इस समय इसका आयोजन नहीं हो
लेकिन अगर वे आयोजन करना ही चाहते हैं तो यह उनका निर्णय है।’’ एमईए के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि
सरकार को कोरोना वायरस से बचाव वाले उपकरणों में सहयोग के लिए चार देशों से आग्रह प्राप्त हुआ है। उन्होंने
कहा, ‘‘हमें भूटान, ईरान और मालदीव तथा इटली से मास्क एवं बचाव उपकरण मुहैया कराने का आग्रह प्राप्त
हुआ है। हम इस पर आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले इस तरह का आग्रह चीन से प्राप्त हुआ था और एक पैकेज वहां
भेजा गया था।’’ गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनिल मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले 20 दिनों में
भारत की यात्रा पर आने वाले लोगों की संख्या में 40 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 20 दिनों में
भारत आने वाले लोगों की संख्या में 40 फीसदी की कमी आई है, यह संख्या और कम होगी।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *