लवन्या गुप्ता
बात जब टॉम एंड जैरी की आती है तो एक तरफ अंकल दौड़ते हुए दूसरे कमरे से आते हैं, दूसरी तरफ घर के
बच्चों की आंखें टीवी स्क्रीन पर जम जाती हैं। ऐसी ही रही है कुछ कार्टून्स के प्रति लोगों की दीवानगी जो आज
तक कायम है। आओ जानें कुछ ऐसे ही कार्टून शोज के बारे में जो पिछले दो जेनरेशन से सबके फेवरेट बने हुए हैंः
डोरेमॉन
एक मैजिकल रोबोट 22 वीं सदी से आया जिसके पास नोबिता की सारी समस्याओं का हल है। बस उसकी पॉकेट
से गैजेट निकलने की देर है। हर काम में फिसड्डी नोबिता हर बार मदद के लिए अपने दोस्त डोरेमॉन के पास ही
आती है और यही इस कार्टून शो की थीम भी है कि डोरेमॉन नोबिता के फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए ही फ्यूचर
से उसके पास आया है। आज भी बच्चों में इस कार्टून शो को लेकर उतनी दिलचस्पी है। जापान में तैयार हुआ यह
कार्टून शो सबसे पहले 1 अप्रैल 1973 को निप्पॉन टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था।
डक टेल्सो
अंकल स्क्रूज की खरखरी-सी आवाज पर जब उनके सारे भतीजे इधर-उधर भागते थे तो लोग हंस-हंसकर लोट-पोट
हो जाते थे। चाचा, भतीजों के अलावा डकवर्थ, मिसेज बीकली जो बच्चों की देखभाल का काम करती है। शो की
वैम्प मैजिका डे स्पेल की चालबाजियों से लड़ते भतीजे जो धमाल मचाते हैं, उन्हें देखकर कोई हंसे बिना रह जाए,
ऐसा कैसे हो सकता है।
मिकी माउस
छोटी लाल नाक और बड़े से कानों वाले क्यूट चूहे का कैरेक्टर जब वॉल्ट डिज्नी लेकर आया तो कुछ ही समय में
यह सबका फेवरेट हो गया। भले ही यह शो अपने शुरुआती समय में अमेरिका में काफी पॉपुलर हुआ लेकिन इंडिया
में भी यह उतना ही पसंद किया गया। मिकी माउस तो शो का मुख्य कैरेक्टर था ही लेकिन इसे और भी दिलचस्पी
बनाने के लिए मिनी माउस को भी प्रस्तु्त किया।
टॉम एंड जैरी
बड़ा बिल्ला टॉम जब शैतान चूहे जैरी के पीछे दौड़ लगाता है तो बच्चों के साथ-साथ बड़े भी ठहाके लगाने से खुद
को रोक नहीं पाते। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस कार्टून को देखकर ही वो बड़े हुए हैं। कभी टॉम जैरी के साथ
मिलकर औरों की बैंड बजाता है तो कभी टॉम, जैरी की। इस चूहे-बिल्ली की कैमिस्ट्री है बड़ी मजेदार!