कोपेनहेगन। डेनमार्क के गोताखोरों ने समुद्र किनारे स्वीडन की महिला पत्रकार किम वाल के सिर और पैर बरामद किए हैं। किम वाल अगस्त में डेनमार्क के आविष्कारक पीटर मैडसन की पनडुब्बी में सवार होकर उसका साक्षात्कार करने निकली थीं। तब से ही वह लापता थीं।
डेनमार्क की पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोपेनहेगन के पुलिस इंस्पेक्टर जेंस मूलर जेनसन ने बताया कि डेनमार्क की राजधानी के दक्षिण स्थित कोग खाड़ी में गोताखोरों को एक बैग मिला था। उसमें एक महिला के सिर व पैर तथा उसके कपड़े थे। पिछली रात हमारे फोरेंसिक डेनिस्ट ने इसके किम वाल के सिर और पैर होने की पुष्टि की।
गत 21 अगस्त को कोपेनहेगन में समुद्र में तैरती हुई किम की सिर और पैर कटी लाश मिली थी। किम (30) को अंतिम बार 10 अगस्त को देखा गया था। किम की हत्या में पीटर मैडसन (46) आरोपी हैं।
अभियोजकों का कहना है कि मैडसन ने समुद्र में फेंकने से पहले किम के शरीर के टुकड़े कर दिए थे। मैडसन शादी शुदा हैं और 11 अगस्त से पुलिस की हिरासत में हैं।
मैडसन का दावा है कि 70 किलोग्राम भार वाले हैच डोर के सिर पर गिरने से किम की मौत हुई थी। घबराहट में उन्होंने किम के शव को समुद्र में फेंक दिया था। हालांकि जेनसन ने कहा कि किम का सिर और पैर मिलना मैडसन के दावे को खारिज करता है।