बीजिंग। चीन के हुबई प्रांत में महामारी का रूप ले चुके घातक काेरोना वायरस की चपेट में
आकर अबतक 2004 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित 74,185 लोगों का इलाज विभिन्न स्थानों
पर किया जा रहा है। चीन के स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों
में 136 और लोगों की मौत हो गयी जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2004 हो गयी है। इस प्रांत
में कोरोना से संक्रमण के 1749 नये मामले सामने आये जिससे इसके पीड़ितों की संख्या बढ़कर 74185 पहुंच
गयी है। पिछले 24 घंटों में घातक बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अबतक कुल
14376 लोग इससे उबरने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान 1824 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए। इसबीच
हुबेई प्रांत में खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के अस्पताल प्रमुख लियू झिमिंग की
कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गयी। वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि लियू झिमिंग
की मौत मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 54 मिनट पर हुई। आयोग ने बताया कि साथी डॉक्टरों
ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिश की लेकिन वे उन्हें नहीं बचा सके। गौरतलब है कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान
में कोरोना वायरस का पहला मामला वर्ष 2019 के दिसंबर के अंत में सामने आया था जिसके बाद यह वायरस
भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।