तोक्यो। चीन के वुहान शहर में एक जापानी नागरिक की कोरोना वायरस के संदिग्ध
संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जापान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने नागरिक की मौत की सूचना दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि करीब 60-65 साल के इस व्यक्ति को गंभीर न्यूमोनिया की हालत में वुहान के
एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने उसके मरने की सूचना चीन स्थित जापानी दूतावास की दी।
बयान के अनुसार, चीन के चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की
आशंका बहुत ज्यादा है ‘‘लेकिन इसकी पुष्टि करना मुश्किल है।’’ उसमें कहा गया है कि व्यक्ति के मौत की वजह
वायरल न्यूमोनिया बताया गया है। अगर व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो जाती है तो वह
इस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वाला पहला जापानी नागरिक होगा।