नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि सरकार कुपोषण की
समस्या को लेकर काफी गंभीर है और इसके उन्मूलन के लिए काफी प्रयास कर रही है। श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार
को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिए देश भर में प्रत्यक्ष
एवं अप्रत्यक्ष तरीके से कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत
आंगनवाड़ी सेवाएं, किशोरियों के लिए योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी विभिन्न योजनाओं को
क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए दिसंबर 2017 से पोषण
अभियान शुरू किया है और इसमें एक समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए 37 राज्यों एवं केन्द्र शासित
प्रदेशों के सभी जिलों को शामिल किया गया है। इस अभियान का लक्ष्य छह वर्ष तक की आयु वाले बच्चों,
किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं की पोषणात्मक स्थिति में सुधार हासिल करना है।
इस अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए पिछले अाठ माह में उनकी और 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के
साथ कई बैठकें हुई हैं और हाल ही में पोषण अभियान और अन्य योजनाओं की गहनता से समीक्षा करने के लिए
पिछले वर्ष 13 और 14 नवंबर को महिला और बाल विकास के राज्य सचिवों के साथ एक राष्ट्रीय सम्मेलन का
आयोजन किया गया था।