बैंकाक। पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कहर के बीच करॉना वायरस पर थाइलैंड से
एक बड़ी राहत देने वाली खबर है। थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस से पीड़ित अपने एक नागरिक के
पूरी तरह ठीक होने का दावा किया है। थाई सरकार के मुताबिक कोरो वायरस की चपेट में आए इस व्यक्ति को
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। थाइलैंड में टैक्सी ड्राइवर 50 वर्षीय थाइलैंड यह शख्स चीनी पर्यटकों के
संपर्क में आने के बाद वायरस की चपेट में आ गया था। थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चारणविरकुल ने बताया
कि बाकी मरीज भी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। भारत की तरह थाइलैंड ने भी अपने 138 नागरिकों को चीन के
वुहान से एयरलिफ्ट किया था, जिसमें से 6 लोगों को तेज बुखार के लक्षण पाए गए थे। बता दें कि चीन में घातक
कोरोना वायरस से बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई
और इस विषाणु से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया
कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे,
जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं।