मनदीप जैन
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को न्यास बनाने घोषणा
का स्वागत करते हुए कहा है कि अच्छे निर्णयों का कोई समय नहीं होता है। श्री मोदी ने लोकसभा में आज
अयोध्या में बनने वाले राममंदिर निर्माण के लिए न्यास का एलान किया। श्री केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत
राममंदिर निर्माण के लिए न्यास का एलान किए जाने पर श्री मोदी को बधाई दी और कहा कि अच्छे निर्णयों के
लिए कोई समय नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अच्छे फैसलों का एलान कभी भी किया जा सकता है। अयोध्या में
राम मंदिर निर्माण का रास्ता उच्चतम न्यायालय के फैसले से प्रशस्त हुआ। शीर्ष न्यायालय के निर्देशानुसार ही केंद्र
सरकार ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया है। राममंदिर निर्माण न्यास के गठन की बधाई देने बाद श्री
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से
मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किए जाने पर निशाना साधा। श्री केजरीवाल ने कल पार्टी का संकल्प पत्र जारी
करते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होने पर केंद्रीय गृह मंत्री को बहस की
चुनौती दी थी। श्री शाह ने इस चुनौती पर कहा था कि मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता
बहस करने के लिए तैयार है। इस पर श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री शाह स्वयं आकर बहस करें। \भाजपा के
पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आतंकवादी वाले बयान पर श्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी
के लोग यह जानना चाहते हैं कि दिल्ली का यह बेटा आतंकवादी कैसे है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि श्री केजरीवाल के आतंकवादी होने के प्रमाण है तो मेरी मांग है कि वह सबूत
सामने रखे जायें। उन्होंने भाजपा शासित दिल्ली के नगर निगमों को लेकर भी पार्टी को घेरा और सवाल किया कि
15 साल से काबिज होने के बावजूद राजधानी के विकास में क्या योगदान है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की
सरकार ने पांच सालों के शासन में अस्पताल और स्कूलों को ठीक किया लेकिन भाजपा की एमसीडी ने निगम के
स्कूलों और अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए क्या किया। शाहीन बाग में गोली चलाने के लिए पकड़े गये कपिल
गुर्जर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी भी दल का क्यों नहीं हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी
चाहिए। उन्होंने कहा कि कपिल का यदि आम पार्टी के साथ दूर-दूर का भी कोई जुड़ाव है तो उसे 10 वर्ष की जगह
20 साल की सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह है कि देश की सुरक्षा के
साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। कपिल को जेल भेजो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।