राजीव गोयल
यरुशलम। यहूदी देश इजराइल पर फलस्तीनियों के प्रोजेक्टाइल और विस्फोटक बैलून दागे
जाने की घटना के बाद इजराइली विमानों ने बुधवार तड़के गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए। इजराइल की
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिणी गाजा पट्टी में लड़ाकू विमानों ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के अलावा
हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।’’ हताहतों के बारे में गाजा से फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।
सेना ने कहा कि इजराइल के हमले से पहले गाजा में आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल को निशाना बनाकर तीन
प्रोजेक्टाइल और कई ‘‘विस्फोट बैलून’’ दागे थे। हालांकि न तो किसी डॉक्टर और न ही पुलिस ने हताहतों या
नुकसान के बारे में कोई जानकारी दी है। इजराइल-फलस्तीन विवाद को सुलझाने की अपनी योजना के बारे में
पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद से गाजा से दक्षिणी इजराइल को निशाना बनाकर
रॉकेट, मोर्टार और विस्फोटक बैलून लगभग हर दिन दागे जा रहे हैं। फलस्तीन ने अमेरिकी योजना को सख्ती से
खारिज किया है और इसे इजराइल के समर्थन वाली योजना बताया है। वर्ष 2008 से हमास और इजराइल के बीच
तीन युद्ध लड़े जा चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ साल में धीरे धीरे इस्लामी आतंकी संगठन ने इजराइल के साथ
औपचारिक युद्धविराम संधि को आकार दिया जिसके बाद यहूदी देश ने गाजा की नाकेबंदी में ढील दी है।